लाल निशान पर खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 180 गिरकर 54,341 पर

0
219

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को लाल निशान पर खुले। सेंसेक्स 180.14 अंक या 0.33% नीचे 54341.01 पर और निफ्टी 51.60 अंक या 0.32% नीचे 16226.90 पर कारोबार कर रहे हैं।

निफ्टी पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टीसीएस और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर, जबकि ओएनजीसी, भारती एयरटेल, सन फार्मा, टाटा स्टील और एमएंडएम टॉप गेनर्स हैं।

आज इन कंपनियों के तिमाही नतीजे
आज हिन्दुस्तान यूनिलीवर के जून तिमाही के नतीजे आएंगे। इसके अलावा HDFC लाइफ इंश्योरेंस, ICICI लॉम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस, अंबुजा सीमेंट्स, L&T फाइनेंश होल्डिंग, पॉलिकैब इंडिया, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, DCM श्री राम और रालिस इंडिया शामिल हैं।

हमारा रुपया पहली बार 80 के पार
भारतीय रुपया 19 जुलाई के कारोबारी सेशन में पहली बार 80 का लेवल पार कर चुका है। रुपए का यह रिकॉर्ड निचला स्तर है। मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले पहली बार 80 रुपये के पार खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को चार पैसे कमजोर होकर खुला है। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया रुपया 79.97 के मुकाबले 80.01 प्रति डॉलर पर खुला है।