2022 Maruti S-Presso कार भारत में हुई लॉन्च, जानें नई कीमत

0
323

नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल कम्पनी मारुति ने आज भारतीय बाजार में 2022 Maruti S-Presso को 4.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) शुरूआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में एस-प्रेसो का बेस वेरिएंट बंद करने का ऐलान किया था। मारुति सुजुकी ने 2022 मारुति एस-प्रेसो को न्यू के-सीरीज 1.0 एल डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन के साथ आइडल-स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया है। आइये जानते हैं क्या है इसमें खास और कितनी महंगी हो गई है ये कार।

कीमत: नई एस-प्रेसो को 4 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें एसटीडी, एलएक्सआई, वीएक्सआई और वीएक्सआई+ वेरिएंट शामिल हैं। चारों में मैन्युअल ट्रांसमिशन हो सकता है, जबकि आपको टॉप 2 वेरिएंट्स – VXI और VXI+ के साथ AMT का विकल्प भी मिलेगा। 2022 मारुति एस-प्रेसो के बेस वेरिएंट की कीमत अब 4.25 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो गई है। पहले इसकी कीमत 3.85 लाख रुपये थी। कुल मिलाकर पहले की तुलना में इसका बेस वेरिएंट 40 हजार रूपये महंगा हो गया है।

इसी तरह, 2022 मारुति एस-प्रेसो के अन्य वेरिएंट भी महंगे हो गए हैं। LXI MT वैरिएंट की कीमत अब 4.95 लाख रुपये है, जो 65 हजार रुपये ज्यादा महंगी हो गई है। VXI MT की कीमत 5.15 लाख रुपये, VXI+ MT की कीमत 5.49 लाख रुपये, VXI (O) MT की कीमत 5.65 लाख रुपये है, जबकि VXI+ (O) AMT की कीमत 5.99 लाख रुपये है, जो इसे पुराने S-Presso से 71,000 रुपये अधिक महंगी है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम बताया गया है।