मुंबई। वैश्विक बाजारों से कमजोरी के बावजूद भारतीय बाजार लगातार तीसरे दिन हरे निशान पर खुले । हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स में 280.27 (0.52%) की तेजी देखने को मिली है और ये इंडेक्स 53696.42 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स में 84.30 (0.53 फीसदी) की मजबूती दिख रही है ये इंडेक्स 16023 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
डाओ जोंस 600 अंकों से ज्यादा गिरने के बाद केवल 142 अंक नीचे बंद हुआ। इसके अलावा जेपी मॉर्गन और मॉर्गन स्टैनली के अनुमान से कमजोर नतीजे आने के बाद उनके शेयरों में कमजोरी दिखी है।
वहीं फेड गवर्नर और प्रेसिडेंट के बयान के बाद बाजार में हल्की रिकवरी देखने को मिली है। यूरोप के बाजारों की बात करें तो यहां भी कमजोरी का माहौल है। तीनों इंडेक्स में औसतन डेढ़ फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। एशियाई बाजारों में भी हल्की बिकवाली देखने को मिल रही है। SGX Nifty 5 अंकों की गिरावटके साथ ट्रेड कर रहा है।