मुंबई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक बुधवार को उछाल के साथ खुले लेकिन बाजार इस उछाल को बरकरार नहीं रख पाए। सेसेंक्स 90.42 की गिरावट के साथ 31,833.99 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 32.15 अंकों की गिरावट के साथ 10,000 के स्तर से नीचे चला गया।
निफ्टी 9,984.80 पर बंद हुआ। सेंसेक्स जहां 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ वहीं निफ्टी 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। अर्निंग सीजन से पहले निवेशकों के प्रॉफिट चुनने से यह गिरावट दर्ज की गई।
सुबह बाजार बढ़त के साथ खुले। घरेलू निवेशकों द्वारा खरीदारी पर जोर देने से एक समय सेंसेक्स 32,000 के स्तर को पार कर गया, लेकिन आखिर में गिरावट के साथ बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी 10,067.25 से लेकर 9,955.80 के बीच झूलता रहा।
बीएसई में रिएलिटी के शेयरों में जहां 1.99 प्रतिशत की कमी आई वहीं मेटल के शेयरों में भी 1.49 प्रतिशत की कमी रिकॉर्ड की गई। इंडस्ट्रियल और बैंक इंडेक्स में भी गिरावट दर्ज की गई। बैंकों के ओवरऑल शेयरों में 0.95 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
आईएमएफ ने मंगलवार को 2017 के लिए भारत के विकास दर के अनुमान को घटाकर 6.7 कर दिया था। लेकिन ट्रेडर्स के मुताबिक निवेशक इससे बेअसर हैं।