सेंसेक्स 508 अंक की गिरावट के साथ 53,900 से नीचे, निफ्टी 16,058 पर बंद

0
248

मुंबई। वैश्विक बाज़ारों में गिरावट का रुख रहने से आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए। सेंसेक्स 508.62 अंक यानी 0.94% की गिरावट के साथ 53,886.61 पर बंद हुआ। वहीं अगर निफ्टी की बात करें तो ये 157.70 अंक यानी 0.97% लुढ़ककर 16,058.30 पर बंद हुआ है।

आज इंफोसिस, नेस्ले इंडिया, HCL टेक और हिंदुस्तान यूनिलीवर टॉप लूजर रहे। इससे पहले सोमवार को भी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। मंगलवार को सेंसेक्स 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53886.61 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 158 प्वाइंट गिरकर 16058.30 के लेवल पर बंद हुआ है। मंगलवार के कारोबार में ऑटो, आईटी, बैंकिग, फाइनेंस और मेटल कंपनियों के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली है।