नई दिल्ली। भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) के मुताबिक सोमवार को उनकी नेटवर्थ में 6.94 अरब डॉलर (करीब 55 हजार करोड़ रुपये) का इजाफा हुआ और इसके साथ ही वह 108 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
इस साल अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन की नेटवर्थ में 31.9 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। अडानी इस साल टॉप 10 में कमाई करने वाले एकमात्र रईस हैं। बाकी सभी अमीरों की नेटवर्थ में इस साल गिरावट आई है। अडानी ग्रुप की सात कंपनियां लिस्टेड हैं।
इस बीच अडानी ग्रुप अपनी सहयोगी कंपनी अडानी डेटा नेटवर्क्स (Adani Data Networks) के जरिये 5जी की नीलामी में हिस्सा लेगा। इस कंपनी की नेटवर्थ 248.35 करोड़ रुपये है। यह कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है।
अडानी डेटा नेटवर्क्स को गुजरात सर्किल में आईएलडी, एनएलडी और आईएसपी-बी ऑथराइजेशन के साथ यूनिफाइड लाइसेंस के लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशंस ने लेटर ऑफ इंटेट जारी किया है। नीलामी के नियमों के मुताबिक बोली लगाने वाली कंपनियों को अपने मालिकाना हक के बारे में विभाग को जानकारी देनी पड़ती है।
मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में इजाफा: उधर देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर बने हुए हैं। सोमवार को उनकी नेटवर्थ में 1.04 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। वह 86.3 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 3.64 अरब डॉलर की कमी आई है।
मस्क ने गंवाए 12 अरब डॉलर: इस बीच टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) की नेटवर्थ में सोमवार को 11.8 अरब डॉलर की गिरावट आई। सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर (Twitter) के साथ 44 अरब डॉलर की डील से किनारा करने के कारण टेस्ला के शेयरों में सोमवार को भारी गिरावट आई। वह 215 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं।
जेफ बेजोस दूसरे नंबर पर: ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) 135 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। फ्रांसीसी बिजनसमैन और दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी LVMH Moët Hennessy के बर्नार्ड आरनॉल्ट (120 अरब डॉलर) तीसरे और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के बिल गेट्स (115 अरब डॉलर) चौथे नंबर पर हैं।