कोटा। सर्व हिंदू समाज के आह्वान पर आज जनता के सहयोग एवं समर्थन से कोटा बंद शांतिपूर्ण बन्द रहा। इस दौरान हत्यारों को फांसी देने, पीएफआई को बैन करने की मांग जैसे नारे लगाते हुए रैली स्थल पर पहुंचे। यहां पर हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया। जिसके बाद आक्रोश रैली संभागीय आयुक्त ऑफिस तक पहुंची।
यहां विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया गया। साथ ही संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। सर्व हिंदू समाज प्रदर्शन एवं बंद के अभियान के संयोजक नेता खंडेलवाल ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे मंचासीन संत हेमा सरस्वती, हरि नारायण दास, शैलेंद्र भार्गव ने नागरिकों को संबोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महेश शर्मा ने और ज्ञापन का पठन राजेश शर्मा ने किया।
खंडेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान संभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए संभागीय आयुक्त दीपक नंदी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि राजस्थान में उदयपुर में दिनदहाड़े हिंदू युवक की इस्लामिक जिहादीयों द्वारा दुकान में घुस कर नृसंश हत्या कर वीडियो जारी किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धमकी दे कर देश की संप्रभुता को चुनौती दी है। इससे स्पष्ट हैं कि कुछ विशेष कट्टरपंथी संगठनों ने देश में समुदाय विशेष के आम नागरिकों को देश की जनता एवं प्रधानमंत्री के विरुद्ध भड़काने का कार्य किया जा रहा हैं। उदयपुर की घटना से सम्पूर्ण राष्ट्र का हिन्दू समाज आहत हुआ है।
ज्ञापन में कहा गया कि मृतक कन्हैया को गत 7 दिनों से जान से मारने की धमकियां इस्लामिक जिहादियों द्वारा दी जा रही थी। कन्हैया लाल ने संबंधित थाने में भी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन मुस्लिम तुष्टीकरण के चलते पुलिस प्रशासन ने राज्य सरकार के दबाव में अपराधियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की। किसी प्रकार की सुरक्षा कन्हैया को उपलब्ध नहीं कराई। इस कारण अपराधी कन्हैया लाल की हत्या करने में सफल हो गए हैं।
ज्ञापन में आरोप लगाया की राजस्थान में योजनापूर्वक हिन्दुओं पर बार-बार हमले किए जा रहे हैं। भगवान श्रीराम के प्रकटोत्सव श्रीराम नवमी पर एवं हनुमान जयंती पर अपराधियों द्वारा योजना बनाकर शोभायात्राओं पर पथराव और हमले किए गए, जिसके कारण राजस्थान में अनेक स्थानों पर कर्फ्यू लगाना पड़ा। इसके बावजूद भी प्रशासन ने उपद्रवियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की और इसी कारण से राजस्थान में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं तथा तनाव की स्थिति बनी हुई हैं।
ज्ञापन में मांग की गई कि बूंदी में भी मौलाना मुफ्ती नदीम द्वारा पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में सरेआम मुस्लिम युवकों को हिंदुओं पर आक्रमण करने के लिए उकसाया था इसके परिणाम स्वरूप ही उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या हुई है अतः इसे कन्हैया लाल की हत्या में अभियुक्त बनाया जाए।
ज्ञापन में मांग की गई कि आतंकवादी संगठन सिमी के दूसरे रूप के कट्टरवादी इस्लामिक संगठन पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को सम्पूर्ण देश में प्रतिबंधित किया जाये। बंद को कोटा व्यापार महासंघ, कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन समेत शहर के सभी व्यापार संगठनों ने समर्थन दिया था।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से साध्वी हेमा सरस्वती, बाबा शैलेंद्र भार्गव, विधायक मदन दिलावर, संदीप शर्मा, कल्पना देवी, कार्यक्रम संयोजक नेता खंडेलवाल, पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत, प्रहलाद गुंजल, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, मुकुट नगर, जिला महामंत्री जगदीश जिंदल, राजेंद्र जैन, हिंदू परिषद विभाग मंत्री मुकेश जोशी, मोती लाल मीणा, हरिहर गौतम, पूर्व महापौर महेश विजय, राकेश जैन, हिरेंद्र शर्मा, दिनेश सोनी, पुरुषोत्तम शर्मा, अनिल तिवारी थे।