Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन 2000 रुपये सस्ता, जानिए ऑफर

0
144

नई दिल्ली। भारत में Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन 2,000 रुपये सस्ता हो गया है। डिवाइस को सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर 12,999 रुपये की रियायती कीमत पर लिस्ट किया गया है, जिसकी कीमत पहले 14,999 रुपये थी।

आप इस स्मार्टफोन को अमेजन पर इसी कीमत पर खरीद सकते है। हालांकि लिस्टिंग के अनुसार यह ऑफर केवल कुछ समय के लिए ही है। बता दें कि यह कीमत फोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की है।

Samsung Galaxy M32 को जून 2021 में लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस में 6,000mAh की बैटरी, मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर, AMOLED स्क्रीन और 64-मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं। आइये इस फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।

कीमत: सैमसंग ने अपने Galaxy M32 की कीमत मे 2,000 रुपये की कटौती की है, जिसके बाद इस फोन की कीमत 14,999 से घटकर 12,999 रह गई है। हालांकि इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB+64GB और 6GB+128GB मे लॉन्च किया गया है। लेकिन कस्टमर्स को केवल 4GB+64GB वेरिएंट पर ही डिस्काउंट दिया जाएगा।

स्पेसिफिकेशंस: इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है। Samsung Galaxy M32 में आपको 6.4 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। स्मार्टफोन की प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के कोटिंग भी मिलती है। Samsung Galaxy M32 डुअल सिम स्मार्टफोन है, जो एंड्रॉयड 11 आधारित OneUI 3.1 पर काम करता है।

कैमरा: इस स्मार्टफोन में आपको क्वाड-रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें LED फ्लैश के साथ 64MP मेन सेंसर के साथ , 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर है। फोन में सेल्फी के लिए 20MP का सेल्फी शूटर भी है।

बैटरी: गैलेक्सी M-सीरीज के अन्य स्मार्टफोन्स की तरह इसमें भी बड़ी बैटरी है।Samsung Galaxy M32 में 6000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।