एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट को दुबई में अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस

0
269

कोटा। इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए देश में ख्याति प्राप्त एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट (Allen Career Institute) को दुबई में अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस (Award of Excellence in Dubai) से सम्मानित किया गया।

दुबई में गत 19 जून को मिडडे इंटरनेशनल एजुकेशन आइकॉन्स-2022 (Midday International Education Icons-2022) में यह सम्मान मुख्य अतिथि पेशे से बैंकर, सामाजिक कार्यकर्ता व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस (Former Chief Minister Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फड़नवीस ने एलन के व्होल टाइम एक्जीक्यूटिव (whole time executive of Allen) अमन माहेश्वरी को दिया। इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में श्रेष्ठ परिणाम एवं कॅरियर निर्माण में उल्लेखनीय योगदान के लिए एलन को यह सम्मान दिया गया।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट में व्होल टाइम एक्जीक्यूटिव अमन माहेश्वरी ने बताया कि एलन गत 34 वर्षों से इंजीनियरिंग व मेडिकल के क्षेत्र में स्टूडेंट्स का कॅरियर बना रहा है। प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के साथ उनका मार्गदर्शन कर रहा है।

एलन ग्लोबल स्टडीज डिविजन गत चार वर्षों से स्टूडेंट्स को विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए सम्पूर्ण तैयारी करवा रहा है। स्टूडेंट्स को सब्जेक्ट की पढ़ाई के साथ प्रोफाइल बिल्डिंग, स्टेटमेंट ऑफ परपज, इंटरव्यू स्किल्स और रिकमंडेशन के लिए गाइडेंस दी जाती है।