कोटा। एलन कॉमर्स में प्रवेश को लेकर स्टूडेंट्स में उत्साह है। बोर्ड एग्जाम के बाद अब रिजल्ट्स भी आने को हैं, कक्षा 11 में कॉमर्स के क्षेत्र में कॅरियर बनाने के इच्छुक एडमिशन ले रहे हैं। एलन कॉमर्स के बैच तलवंडी नर्सरी रोड स्थित एलन सरोकार कैम्पस में 7 जुलाई से शुरू होने जा रहे हैं। शनिवार को एलन के व्होल टाइम एक्जीक्यूटिव आनन्द माहेश्वरी ने स्टूडेंट्स व पेरेन्ट्स के सेमिनार को सम्बोधित किया।
एलन सरोकार कैम्पस में आयोजित सेमिनार में आनन्द माहेश्वरी ने कहा कि कॉमर्स एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें कॅरियर की काफी संभावनाएं हैं। कॉमर्स हर क्षेत्र की जरूरत है, जिस तरह से नए बिजनस शुरू हो रहे हैं, उससे बड़ी संख्या में कॉमर्स एक्सपर्ट्स की भी डिमांड होगी और इसमें कॅरियर की संभावनाएं और बढ़ेंगी। कॉमर्स में विभिन्न कोर्स हैं, जिनके माध्यम से विद्यार्थी देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने में अपना योगदान दे सकता है।
सीए सौरभ मूंदड़ा ने बताया कि सीए, सीएस और कोई भी प्रोफेशनल परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के लिए विद्यार्थियों की नींव मजबूत होना बहुत जरूरी है। इसके लिए उन्हें 11वीं कक्षा से ही तैयारी करनी होगी। सीए विवेक बंसल ने केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए सीयूईटी परीक्षा एवं कॉमर्स के क्षेत्र में विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज के बारे में जानकारी दी।