हर घर को पशुपालन से जोड़ किसानों की आय बढ़ाएंगेः स्पीकर बिरला

0
132

पशुपालन के लिए प्रत्येक किसान को मिलेगा 1.60 लाख का ऋण

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने शुक्रवार को बूंदी में पशुपालक किसानों के लिए ऋण वितरण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पशुपालक किसानों को ऋण का चेक भेंट करते हुए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है। किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना तथा उन्होंने संबल प्रदान करने के संकल्प को सिद्धी तक पहुंचाने के लिए हम सब सामूहिकता से प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हर घर से एक व्यक्ति को पशुपालन से जुड़ने के लिए हर पशुपालक को 1.60 लाख रूपए का ऋण बेहद सस्ती दर पर दिलाया जाएगा। दूध के साथ दूध के प्रोडक्ट्स को भी बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए पशुपालन के साथ डेयरी स्थापित करने के लिए भी ऋण दिए जाएंगे। ऐसे किसान, नौजवान, खेतीहर मजदूर और महिलाएं जिनके पास स्वयं की जमीन नहीं है, यदि वे भी पशुपालन करना चाहते हैं तो उनके लिए भी ऋण की व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने कहा कि हम बूंदी को ऐसा एग्रीकल्चर हब बनाना चाहते हैं जो धान, सब्जियों और अन्य कृषि उत्पादों तथा विशिष्ट डेयरी प्रोडक्ट्स से विश्व में अपनी एक अनूठी पहचान बनाए। बूंदी में खाद्य प्रसंस्करण यूनिट्स की स्थापना के प्रयास किए जाएंगे ताकि कृषि और डेयरी उत्पादों में वैल्यू एडिशन कर हम किसानों को देश तथा अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में उनके प्रोडक्ट अच्छा दाम दिलवा सकें।

कम रकबे में ज्यादा फसल का प्रयास
स्पीकर बिरला ने कहा कि बदलते समय के अनुसार किसानों को आधुनिक और वैज्ञानिक कृषि की ओर जाना होगा। हम इसमें किसानों की मदद के लिए तैयार हैं। विशेषज्ञों को बूंदी लाकर उन्हें कम रकबे में अधिक उत्पादन प्राप्त करने के गुर सिखाए जाएंगे। महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ने के लिए एसएसजी, युवा ओर फुटकर विक्रेताओं को भी ऋण देंगे। गांव के परम्परागत उद्योगों को भी प्रोत्साहन देंगे।

सभी को मिलेंगे किसान क्रेडिट कार्ड
स्पीकर बिरला ने कहा कि पिछले दो माह से गांव-गांव में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा था। इसके बाद भी बहुत से पशुपालक अपना पंजीयन नहीं करवा पाए। एक बार फिर पंजीकरण शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिनमें पटवारी, पशुचिकित्सक, बैंक के अधिकारी भी होंगे। इन शिविरों के माध्यम से सभी पात्र पशुपालक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिलवाए जाएंगे।

ऋण वितरण का इतिहास रचा
लोकसभा अध्यक्ष बिरला के प्रयासों से बूंदी की धरती पर एक साथ 10 हजार किसानों को पशुपालन के लिए ऋण वितरण का नया इतिहास रचा गया। किसान और पशुपालकों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से स्पीकर बिरला ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के साथ ऋण वितरण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने पशु पालकों से श्वेत क्रांति लाने तथा बूंदी को देश का एग्रीकल्चर हब बनाने के लिए सामूहिकता से कार्य करने का आव्हान भी किया।