मुंबई। शेयर बाजार मंगलवार को हरे निशान पर खुला। बीएसई सेंसेक्स 405.99 अंकों के सुधार के साथ 52003.83 और एनएसई का निफ्टी 117.30 अंक चढ़कर 15467.50 पर खुला। फ़िलहाल बीएसई सेंसेक्स 642.47 अंक उछल कर 52,240.31 और निफ़्टी 198.40 अंक सुधर कर 15,548.55 पर कारोबार कर रहा है।
शुरुआती सत्र में 1240 शेयरों के दाम चढ़े वहीं 444 के नीचे आए। 86 के दाम अप्रभावित रहे। एनएसई में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अदानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक के शेयर मुनाफे में खुले, जबकि एचयूएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स और मारुति सुजुकी के शेयर दबाव में। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी मजबूती के साथ खुले। इनमें एक फीसदी की तेजी आई।