Tecno Pova 3 स्मार्टफोन भारत में हुआ लांच, जानिए फीचर्स

0
300

नई दिल्ली। चाइना की कंपनी Tecno ने अपना नया स्मार्टफोन Pova 3 भारत में लांच कर दिया है। ये फोन amazon पर उपलब्ध तो हो चुका है। लेकिन इसकी बिक्री कब से शुरू होगी, इसकी कोई निश्चित तिथि अभी नहीं बताई गई है। लेकिन Cooming Soon जरूर लिखा हुआ है, जिससे ये पता चलता है कि ये फोन जल्द ही सेल के लिए उपलब्ध होगा।

फीचर्स
बैटरी- इस फोन का सबसे बड़ा फीचर इसकी बैटरी ही है। टेक्नो ने इसमें 7000 mAh की बैटरी लगाई है। इसके साथ ही बड़ी बैटरी को जल्दी चार्ज करने के लिए, 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।

रैम और स्टोरेज – स्मार्टफोन में 11 GB की रैम लगी हुई है, जिसमें 6 GB रैम और 5 GB वर्चुअल रैम दी गई है, जिसे जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

डिस्प्ले – फोन की 6.9 इंच की स्क्रीन पर Full HD+ डॉट इन डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ ही 90HZ का रिफ्रेश रेट भी फोन में दिया गया है।

प्रोसेसर – कंपनी ने इसमें Octa Core Helio G88 प्रोसेसर लगाया है।

कैमरा – इस स्मार्टफोन के पीछे 3 कैमरें मिलते हैं। इनमें 50 MP का मेन रियर कैमरा के साथ ही 2 अन्य कैमरे भी फ़्लैश लाइट के साथ लगे हुए हैं। वहीं फोन में फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

डुअल स्पीकर्स– इसमें डुअल स्पीकर्स के साथ ही 4D वाइब्रेशन और Z एक्सिस लीनियर मोटर का फीचर भी मिलता है