दिल्ली बाजार/ एमएसपी बढ़ने से तिलहनी फसलों के भाव में सुधार

0
159

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी के रुख और सरकार द्वारा कुछ तिलहन फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को बढ़ाये जाने के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार (Delhi Oilseeds Market) में बुधवार को सरसों (Mustard), मूंगफली (Groundnut), सोयाबीन तेल-तिलहन (Soybean oil-oilseeds), बिनौला (Cottonseed), सीपीओ (CPO) और पामोलीन तेल (Palmolein oil) सहित अधिकांश तेल-तिलहनों की कीमतें सुधार दर्शाती बंद हुईं। बाकी तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

बाजार सूत्रों ने बताया कि शिकागो एक्सचेंज लगभग 1.5 फीसदी तेज था, जबकि मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट का रुख होने के बावजूद खाद्य तेलों के भाव (Edible Oil Prices) तेज बने हुए हैं। विदेशी बाजारों में तेजी के कारण सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तेल-तिलहन, बिनौला, सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में मजबूती रही। तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,590-7,640 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली – 6,865 – 7,000 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,100 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,685 – 2,875 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 15,500 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,425-2,505 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,465-2,570 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,520 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,920 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,910 रुपये प्रति क्विंटल। सीपीओ एक्स-कांडला- 14,520 रुपये प्रति क्विंटल। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,200 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 15,920 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन एक्स- कांडला- 14,810 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल। सोयाबीन दाना – 7,000-7,100 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन लूज 6,700- 6,800 रुपये प्रति क्विंटल। मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल।