Poco C40 बजट फोन 6000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
240

ई दिल्ली। पोको (POCO) कंपनी ने Poco C40 बजट फोन आज लॉन्च कर दिया है। फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। ब्लैक, ग्रीन और येलो कलर ऑप्शन वाले इस फोन को कंपनी ने अभी वियतनाम में लॉन्च किया है। वियतनाम में इसकी कीमत VND 3,490,000 (करीब 11,700 रुपये) है। फोन का ग्लोबल लॉन्च 16 जून को है और इसकी कीमत 177 डॉलर (13,750 रुपये) हो सकती है। इस फोन में कंपनी 6000mAh की बैटरी के साथ कई जबर्दस्त फीचर दे रही है।

स्पेसिफिकेशन: पोको के इस फोन में 720×1560 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.71 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट और 400 निट्स की पीक ब्राइटनेट के साथ आता है। फोन में दिया गया यह डिस्प्ले ड्यूड्रॉप नॉच डिजाइन वाला है और इसमें गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी दिया गया है। कंपनी ने इस फोन को 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है।

कैमरा: प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें JLQ JR10 दे रही है। पोको दुनिया का पहला स्मार्टफोन ब्रैंड है, तो यह चिपसेट ऑफर कर रहा है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।

6000mAh की बैटरी : फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि, कंपनी फोन के साथ 10 वॉट का ही चार्जर दे रही है। रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम सपोर्ट, 4G, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।