Tecno Spark 8T स्मार्टफोन पर डिस्काउंट ऑफर, जानिए कीमत

0
233

नई दिल्ली। Tecno Spark 8T स्मार्टफोन Amazon पर बेहद कम कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसे सभी डिस्काउंट्स के बाद 1,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा। इस फोन की खासियत की बात करें तो इसकी रैम को आप 7 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। वहीं, फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। तो चलिए जानते हैं कि Tecno Spark 8T को कितने कम में खरीदा जा सकेगा।

कीमत और ऑफर्स: फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। लेकिन इसे 3,100 रुपये के डिस्काउंट के साथ 9,899 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर आप इसे EMI पर खरीदना चाहते हैं तो आपको हर महीने 466 रुपये देने होंगे। वहीं, आप अपना पुराना फोन भी एक्सचेंज कर सकते हैं। फोन एक्सचेंज करने पर आपको 9,350 रुपये तक का ऑफर मिल जाएगा। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर यह फोन 549 रुपये में आपका हो जाएगा।

Tecno Spark 8T के फीचर्स: फोन में 6.6 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया होगा। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.3 फीसद है। यह फोन Helio G35 Gaming प्रोसेसर से लैस है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन Android 11 पर HiOS v7.6 पर काम करता है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। वहीं, क्वाड LED फ्लैश के साथ AI लेंस दिया गाय है। फोन में एआई ब्यूटी, एआर एनिमोजी और स्टिकर्स, गूगल लेंस, टाइम-लैप्स, स्लो मोशन, स्मार्ट पोर्ट्रेट और वीडियो बोकेह जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।