शुभ अवसरों पर सेवा कार्यों का संकल्प लें : राजेश बिरला

0
270

कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से शहर में कच्ची बस्ती के जरूरतमंद व असहाय परिवारों को चप्पल वितरित की।

सामाजिक कार्यकर्ता ईशु दुबे ने बताया कि रविवार को मेडिकल कॉलेज रोड स्थित आरोग्य नगर के समीप कच्ची बस्ती में निवास कर रहे परिवारों के बच्चों , महिलाओं व बुजुर्गों को चप्पल का वितरण किया गया।

इस अवसर पर कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला ने युवाओं के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि पिछले दिनों लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा में चप्पल वितरण अभियान की शुरुआत करते हुए सभी को इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया था।

उन्होंने कहा हमारा संकल्प होना चाहिए कि हम शादी की वर्षगांठ, जन्म दिवस, बच्चों का जन्म दिवस सहित अन्य शुभ अवसरों पर सामाजिक सरोकार के कार्य करें। जिससे जरूरतमंद की आवश्यकताओं की पूर्ति होने के साथ लोगों को लाभ मिले।

इस दौरान चेतन पांडे, दीपेश गुप्ता, पार्षद सोनू धाकड़, नंदन सेन, योगेश जैन, सत्तू सेन, शुभम राठौर, नरेश शर्मा, बलराम सेन आदि मौजूद रहे।