कोटा/बूंदी। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर स्पेशल यूनिट कोटा इकाई द्वारा मंगलवार को बूंदी में कार्रवाई करते हुए वार्ड संख्या 1 (बालचंद पाड़ा) से नगर परिषद पार्षद रोहित बैरागी को परिवादी से 1 लाख 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की स्पेशल यूनिट-कोटा इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत की गई थी कि स्ट्रीप ऑफ लेण्ड में मकान का निर्माण करने देने, परेशान नहीं करने की एवज में पार्षद रोहित बैरागी स्वयं के लिए 1 लाख रुपए व सभापति नगर परिषद के नाम पर 50 हजार रुपए, कुल 1 लाख 50 हजार रुपए रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है।
इस पर एसीबी, कोटा के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव के सुपरविजन में एसीबी स्पेशल यूनिट-कोटा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद उप अधीक्षक पुलिस धर्मवीर सिंह व पुलिस निरीक्षक रमेशचंद आर्य व उनकी टीम के साथ बूंदी में ट्रेप की कार्रवाई की गई। इसमें रोहित बैरागी पुत्र महावीर बैरागी निवासी बालचंद पाड़ा, बूंदी, हाल पार्षद वार्ड संख्या-1, बालचंद पाड़ा, नगर परिषद, बूंदी को परिवादी से 1 लाख 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।