कोटा-बूंदी को मिलेगी एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस, 26 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी

0
263

कोटा। गंभीर मरीजों को उपचार के लिए जयपुर या अन्य बड़े उपचार केंद्र पर ने जाने में परिजनों को अब कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। स्पीकर ओम बिरला के प्रयासों से सेंट्रल वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन कोटा और बूंदी जिलों में एक-एक एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस (Advance Life Support Ambulance) भेंट करेगा।

कोटा और बूंदी दोनों ही जिलों में सरकारी सिस्टम में अत्याधुनिक एंबुलेंस की कमी को देखते हुए स्पीकर बिरला इसके लिए प्रयास कर रहे थे। सेंट्रल वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन ने कोटा और बूंदी के जिला कलक्टरों को एंबुलेंस खरीदने के लिए 26-26 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है।

इस आधुनिक लाइफ सपोर्ट एंबुलैंस में एक साथ दो मरीजों को ले जाया जा सकेगा। पूर्णतया वातानाकूलित एंबुलैंस में ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम के साथ फ्रस्ट एड किट (first aid kit) और नर्सिंग किट (nursing kit) भी उपलब्ध रहेगी। एंबुलेंस में दो मरीजों, डाक्टर और नर्सिंग स्टाफ के साथ 2 से 3 तीमारदार भी बैठ सकेंगे।