नए आकर्षक फीचर के साथ नई जीप मेरिडियन कोटा में लॉन्च

0
489

कोटा। ऑटोमोबाइल जोन स्थित मूंदडा जीप ऑटोमोबाइल पर शनिवार को जीप इंडिया ने ऑफ़ रीडिंग फीचर वाली नई जीप मेरिडियन (jeep meridian launch) लॉन्च की। जीप मेरिडियन दो ट्रिम्स में उपलब्ध है। सीमित और सीमित (ओ ) ट्रिम्स के साथ। बेहद सक्षम और तेज दौड़ने वाली SUV 0 -100 किमी/घंटे की टॉप स्पीड प्राप्त कर सकती है।

इसकी लॉन्चिंग कोटा नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला, एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक गोविंद माहेश्वरी, कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी, राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता, पुलिस अधीक्षक कोटा (ग्रामीण) कविंद्र सिंह, पुलिस उप अधीक्षक प्रवीण, अंकित जैन, एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डीजीएम मोहम्मद आरिफ खान ने की।

इस अवसर पर मूंदड़ा जीप ऑटोमोबाइल के निदेशक अनिल मूंदड़ा ने बताया कि जीप मेरिडियन बेहतरीन फीचर वाली नई टेक्नोलॉजी की कार है। उन्होंने बताया कि यह भारतीय ग्राहकों के लिए नई टेक्नोलॉजी से युक्त हर तरह से सक्षम है। मेरिडियन ग्राहकों में ड्राइविंग का नया रोमांच लाएगी।

इसमें टॉप लेदर ब्राउन सीट कंट्रोल के साथ थर्ड रो कूलिंग, ऑटोमेटिक हैंड लैंप, डायमंड कट टूल्स सहित कई अन्य आकर्षक फीचर्स हैं। जीप मेरिडियन यूकनेक्ट 5 से लेस है।इसकी कोटा में बुकिंग शीघ्र शुरू हो गई है। इसकी शुरुआती कीमत एक्स शोरूम 29 से 30 लाख रुपए है। इस नई जीप मेरिडियन के लांच के अवसर पर शहर के कई गणमान्य व्यापारी एवं उद्यमी मौजूद थे।