राजस्थान में पेट्रोल 9.55 और डीजल 7.21 रुपये सस्ता, लेकिन दूसरे राज्यों से महंगा

0
206

नई दिल्ली/ कोटा। केंद्र सरकार ने पेट्रोल- डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में क्रमश: 8 रुपये एवं 7 रुपये की कटौती की है। इसके साथ ही तेल कंपनियों ने आज रविवार के लिए पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद राजस्थान में पेट्रोल 9.55 रुपये और डीजल 7.21 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ, लेकिन वैट नहीं घटाने से दूसरे राज्यों से महंगा मिल रहा है।

कोटा में पेट्रोल 9.55 रुपये घटकर 107.94 रुपये और डीजल 7.21 रुपये सस्ता होकर 93.22 रूपये प्रति लीटर रहा। श्रीगंगानगर में पेट्रोल 9.55 रुपये गिरकर 113.3 रुपये और डीजल 7.21 रुपये सस्ता होकर 98.07 रुपये प्रति लीटर रहा गया। राजस्थान सरकार ने अभी वैट नहीं घटाया इसलिए कीमतें अभी भी यहां दूसरे राज्यों के मुकबले अधिक हैं। राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये हो गई है।

वहीं, मुंबई में पेट्रोल 111.35  और डीजल के दाम 97.28 रुपये रुपये प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली में पहले पेट्रोल 105.41 रुपये लीटर मिल रहा था। यानी की दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 8.69 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चे तेल का दाम (Crude Oil Price) अभी भी 112 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रहा है। भारतीय बाजार (Indian market) में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol-diesel price) में भारी कमी हुई।

पेट्रोल और डीजल के आज के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली96.7289.62
मुंबई111.3597.28
चेन्नई 102.6394.24
कोलकाता106.0392.76
भोपाल108.6593.90
श्रीगंगानगर 113.3 98.07
कोटा107.9493.22