BITSAT 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी

0
418

पिलानी। बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (Birla Institute of Technology and Science) ने बिटसैट 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन (BITSAT Registration) की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है। BITSAT एंट्रेंस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 10 जून, 2022 है। जिन उम्मीदवारों ने अभी भी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट bitadmission.com के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

रिवीजन या एडिटिंग विंडो 8 जून को खुलेगी और 12 जून, 2022 को बंद हो जाएगी। यदि उम्मीदवारों को भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म में कोई त्रुटि मिलती है, तो वे एडिट विंडो के दौरान इसे सही कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवारों को उस समय रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को बदलने या एडिट करने की अनुमति नहीं होगी।

एक उम्मीदवार जो मूल रूप से एक बार (सत्र 1) उपस्थित होने का विकल्प चुनता है, उसे 3400 रुपये (पुरुष उम्मीदवारों के लिए) और 2900 रुपये (महिला उम्मीदवारों के लिए) की फीस देनी होगी। उम्मीदवार अधिक संबंधित विवरणों के लिए बिटसैट की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bitsadmission.com पर जाएं।
  2. इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए BITSAT 2022 के अंडर दिए गए ‘Apply here’ के लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई हर जानकारी सबमिट करें।
  4. सभी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
  5. अब एप्लीकेशन फीस जमा करें।
  6. एप्लीकेशन की सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कंफर्मेशन पेज का प्रिंट ले लें