Moto G52j फोन 120Hz के शानदार डिस्प्ले एवं 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च

0
186

नई दिल्ली। मोटोरोला (Motorola) कम्पनी ने आज अपनी पॉप्युलर G सीरीज के नए स्मार्टफोन Moto G52j को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह फोन एक मिड-रेंज डिवाइस है। मोटोरोला ने इसे अभी जापान में लॉन्च किया है। इसकी कीमत JPY 39,800 (करीब 24 हजार रुपये) है। फोन दो कलर ऑप्शन- इंक ब्लैक और पर्ल वाइट में आता है।

इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ कई शानदार फीचर दिए गए हैं। फोन को कंपनी जल्द ही भारत समेत दूसरे मार्केट्स में भी लॉन्च कर सकती है। फिलहाल आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1080×2460 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.8 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन वाला है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। कंपनी ने इस फोन को 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है।

50MP कैमरा: फोटोग्राफी के लिए मोटो के इस नए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सुपरवाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। फोन में दिए गए इस कैमरा सेटअप से आप 60fps पर 1080p वीडियो और 120fps पर एचडी स्लो-मोशन वीडियो शूट कर सकते हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।

5000mAh की बैटरी: साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 15 वॉट की टर्बोपावर चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो इस फोन मे ऐंड्ऱॉयड 11 पर बेस्ड My UX दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें नैनो सिम, ई-सिम सपोर्ट के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।