सेंसेक्स 110 अंक फिसल कर 54,208 पर बंद एवं निफ्टी 16,300 के नीचे

0
335

मुंबई। निवेशकों की मुनाफा वसूली से सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 110 अंक की गिरावट के साथ 54,208 पर जबकि निफ्टी भी करीब 19 अंक की गिरावट के साथ 16,240 पर बंद हुआ।

आज सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी और PSU बैंक के शेयर्स में रही। सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक टॉप गेनर्स रहे। सेंसेक्स 236 अंक की बढ़त के साथ 54,554 पर, जबकि निफ्टी 59 अंक की बढ़त के साथ 16,318 पर खुला। सेंसेक्स ने आज 54,786 का ऊपरी और 54,130 का निचला स्तर बनाया।

FMCG और फार्मा सेक्टर में तेजी
निफ्टी के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 9 में गिरावट और 2 में बढ़त रही। वहीं PSU बैंक और रियल्टी के शेयर में गिरावट रही। जबकि मीडिया, बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, प्राइवेट बैंक, IT और रियल्टी सेक्टर फ्लैट रहे। वहीं फार्मा और FMCG सेक्टर के शेयर में सिर्फ बढ़त रही।