लोकायुक्त कानून न बनाने पर अन्ना हजारे की उद्धव सरकार को चेतावनी

0
127

मुंबई। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे (Anna Hazare) ने महाविकास अघाड़ी सरकार (Mahavikas Aghadi) को लोकायुक्त कानून न बनाए जाने के मुद्दे पर आंदोलन की चेतावनी दी है। अन्ना ने ठाकरे सरकार को चेतावनी दी है कि या तो कानून बनाए या सरकार छोड़ दें।

रविवार को मीडिया से बात करते हुए अन्ना हजारे ने महा विकास आघाडी सरकार को फटकार लगाई। देवेंद्र फडणवीस ने अपने कार्यकाल के दौरान लोकायुक्त अधिनियम का मसौदा तैयार करने का वादा किया था।

यहां तक कि फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार के जाने के बाद सत्ता में आई ठाकरे सरकार ने भी लोकायुक्त अधिनियम बनाने का वादा किया था। सरकार ने लिखित आश्वासन दिया था। लोकायुक्त अधिनियम के तहत सात बैठकें हुईं। अन्ना हजारे ने कहा कि दो साल बाद भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस बारे में बात करने को तैयार नहीं हैं।

वास्तव में क्या हुआ, यह जानने का कोई तरीका नहीं है। इसलिए राज्य सरकार को आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि एक बार फिर से राज्य में जन आंदोलन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य के 35 जिलों में हमारी कमेटियां बनाई गई हैं।

इसके पहले भी अन्ना हज़ारे ने केंद्र सरकार के खिलाफ भी आंदोलन की चेतावनी दी थी। हालांकि तब महाराष्ट्र बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने रालेगण सिद्धि पहुंचकर उन्हें समझा- बुझाकर मनाया था।