नई दिल्ली। केटीएम (KTM) कम्पनी ने अपनी एक और नई मोटरसाइकिल KTM RC 390 भारत में लॉन्च कर दी है। 2022 केटीएम आरसी 390 की कीमत 3.14 लाख (एक्स-शोरूम) है। यह नई स्पोर्ट्स बाइक एलईडी हेडलैंप डे टाइम रनिंग लाइट के साथ आती है।
2022 केटीएम आरसी 390 में नया कलर कस्टमाइज ब्लूटूथ टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। नई 2022 KTM RC 390 फैक्ट्री रेसिंग ब्लू और इलेक्ट्रिक ऑरेंज कलर ऑप्शन में बाजार में उतारी गई है।
2022 केटीएम आरसी 390 में 373cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक पेट्रोल इंजन है जो 9,000 आरपीएम पर 42.9 एचपी और 7,000 आरपीएम पर 37 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
यह स्लिपर क्लच और क्विकशिफ्टर वाले छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। इस स्पोर्ट्स बाइक में 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। KTM RC 390 में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, कॉर्नरिंग ABS जैसे फीचर्स भी दिए गए गए है।