बाजार गिरने से निवेशकों के 5.10 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूबे

0
115

नयी दिल्ली। वैश्विक बाजारों में कमजोर रूख और घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में निवेशकों को 5.10 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,087.62 अंक यानी 1.95 प्रतिशत लुढ़क कर 54,614.61 अंक पर आ गया। बाजारों में गिरावट के बीच बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियां का बाजार पूंजीकरण शुरुआती सौदों में 5,10,150.97 करोड़ रुपये घटकर 2,54,54,738.40 करोड़ रुपये पर आ गया।

सेंसेक्स में शामिल सभी कंपनियां लाल निशान में कारोबार कर रही थीं। बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी इंडिया, विप्रो, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और इंफोसिस शुरुआती कारोबार में गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।