नई दिल्ली। Redmi Note 11 स्मार्टफोन पर मिल रहा है छप्परफाड़ कर ऑफर। ,इस फोन को Amazon से बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। Summer Sale के तहत 12,999 रुपये के Redmi Note 11 पर विशेष ऑफर दिया जा रहा है। यूजर्स को 1,250 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जाएगा।
साथ ही बैंक ऑफर्स भी उपलब्ध हैं। अगर आप ICICI, Kotak और RBL कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 1,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा। सभी ऑफर्स के बाद आप Redmi Note 11 को मात्र 10,749 रुपये में खरीद पाएंगे। आइए जानते हैं कैसे।
Redmi Note 11 की भारत में कीमत
Redmi Note 11 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। अगर आप फोन को खरीदते समय कूपन अप्लाई करते हैं तो आपको 1,250 रुपये डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके बाद फोन की कीमत 11,749 रुपये रह जाएगी। वहीं, ICICI, Kotak और RBL कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये तक की छूट दी जाएगी। इसके बाद फोन की कीमत 10,749 रुपये रह जाएगी।
इसके अलावा 11,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर यूजर्स को यह फोन मात्र 349 रुपये में मिल जाएगा। कुल मिलाकर फोन पर यह सेल 4 मई से शुरू होकर 6 मई तक चलेगी।
Redmi Note 11 के फीचर्स:
- फोन में 6.43 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पैनल AMOLED है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन का प्रोटेक्शन दिया गया है।
- यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। इसकी रैम को एक्सपेंड किया जा सकता है। इसे 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।
- फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला सेंसर 50MP का है। दूसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर और चौथा 2MP का मैक्रो शूटर शामिल है। फ्रंट में 13MP का सेंसर दिया गया है। कुल मिलाकर इस फोन में 5 कैमरे दिए गए हैं।
- फोन में Android 11 पर आधारित MIUI 13 स्किन दी गई है।
- Redmi Note 11 IP53 स्प्लैश रेजिस्टेंस है।