एलन में बोधि ट्री 4500 करोड़ का निवेश करेगी, डिजिटल माध्यम से शिक्षा में मदद

0
501

मुम्बई/कोटा। शिक्षा के क्षेत्र में विश्व में सबसे विश्वसनीय और श्रेष्ठ व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट और बोधि ट्री सिस्टम्स ने हाथ मिलाया है। शिक्षा के क्षेत्र में भारत में बड़े समझौते की घोषणा रविवार को की गई।

इस समझौते के बाद देश-दुनिया के स्टूडेंट्स को डिजिटल माध्यम से शिक्षा उपलब्ध करवाने के और बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। शिक्षा के क्षेत्र को विस्तार देने और देश-दुनिया के स्टूडेंट्स की शिक्षण से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए बोधि ट्री 4500 करोड़ रुपये का निवेश एलन के साथ करेगा। शर्तों और अपेक्षित अनुमोदन के साथ वित्तीय लेन-देन के लिए तीन माह का समय रखा गया है।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट वर्तमान में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई व मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले ओलम्पियाड परीक्षाओं की तैयारी में बड़ा नाम है। एलन के रिजल्ट्स इस बात का प्रमाण हैं। 46 शहरों में 138 अध्ययन केंद्र भारत के साथ-साथ मिडिल ईस्ट में उपस्थिति एलन की प्रगति और मजबूती को दर्शाता है।

तीन दशकों से अधिक के अनुभव और एक्सपर्ट् फैकल्टीज व सिस्टम के माध्यम से एलन जेईई व नीट की तैयारी के लिए सबसे अधिक विश्वसनीय संस्थान है। बोधि ट्री सिस्टम्स के साथ एलन की साझेदारी शिक्षण और प्रशिक्षण दोनों क्षेत्रों में सकारात्मक होगी। तकनीक का उपयोग करते हुए प्रशिक्षण को और अधिक बेहतर बनाया जाएगा, वहीं के-12 सेगमेंट में लाखों छात्रों के लिए यह साझेदारी किसी वरदान से कम नहीं होगा।

बोधि ट्री-सिस्टम्स लुपा एक नवगठित मंच है जो कि लूपा सिस्टम्स के संस्थापक एवं सीईओ जेम्स मर्डोक एवं द वॉल्ट डिज़नी कंपनी एशिया पैसिफिक के पूर्व अध्यक्ष और स्टार व डिज़नी इंडिया के पूर्व अध्यक्ष उदय शंकर द्वारा स्थापित किया गया है। बोधि ट्री सिस्टम्स एलन को भविष्य के विश्व स्तरीय डिजिटल एजुकेशन बिजनस के रुप में तैयार करने में सहयोगी की भूमिका निभाएगा। कतर इनवेस्टमेंट अर्थोरिटी (क्यूआईए) जो कि कतर राज्य का धन कोष है, बोधि ट्री सिस्टम्स के एक निवेशक है।

मर्डोक और शंकर ने कहा शिक्षा हर युग की महत्वपूर्ण आवश्यकता रही है, जो युवाओं के कॅरियर निर्माण और जीवन की आजीविका के लिए परिवर्तनकारी साबित होती है। वर्तमान युग में शिक्षा में तकनीक का उपयोग बढ़ रहा है। तकनीक के साथ शिक्षा के जुड़ाव से मौलिक बदलाव भी आ रहे हैं लेकिन शिक्षा कैसे प्रदान की जानी चाहिए, यह कैसे प्रभावी हो सकती है, यह भी ज्ञात होना जरूरी है।

एलन की अब तक की बेहतरीन सफलता और अनुभव डिजिटल शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के लिए मजबूत नींव साबित होगी। हम एक रिजल्ट ओरियन्टेड डिजिटल शिक्षा कंपनी बनाने के लिए एलन परिवार के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं, जो संस्कार से सफलता तक के पथ पर चलते हुए भारत और विदेश के लाखों विद्यार्थियों के विश्वास और माता-पिता की अपेक्षाकाओं पूरा करेगी।

एलन के निदेशक डॉ.गोविंद माहेश्वरी ने कहा कि बोधि ट्री के साथ साझेदारी का यह निर्णय हमारे मूल्यों, सिद्धांतों और शिक्षा की गुणवत्ता के साथ संस्कारों को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने में महत्वपूर्ण प्रयास साबित होगा। शिक्षा के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की दिशा में यह समझौता बहुत उपयोगी है।

निदेशक राजेश माहेश्वरी ने कहा कि एलन ने छात्रों को उनकी उच्चतम क्षमता प्रदान करने और कॅरियर के सपने को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया है। शिक्षा के साथ संस्कार एलन की प्राथमिकता रहा है। आज देश-दुनिया में हजारों एलन स्टूडेंट्स डॉक्टर और इंजीनियर के रूप में कॅरियर बनाकर मानवता की सेवा में कार्यरत हैं। बोधि ट्री के साथ साझेदारी से एलन की पहुंच और प्रभाव में विस्तार होगा। हमारे मिशन को आगे बढ़ाने में एक आवश्यक घटक साबित होगा। हम उत्साहित हैं कि बोधि ट्री टीम भी शिक्षा में हमारे अनुभव के साथ अपनी विशेषज्ञता को संयोजित करेगी।

एलन के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने कहा एलन की सोच हमेशा समाज को वापस देने की रही है। एलन का स्टूडेंट्स की केयरिंग का सिस्टम भी एलन का एक प्रमुख पहलू है। हमारी कोशिश रहती है कि घर से दूर आए स्टूडेंट को घर जैसा माहौल और श्रेष्ठ शैक्षणिक वातावरण मिले। यह साझेदारी हमारी शिक्षा, केयरिंग और सामाजिक सरोकारों को बहुत व्यापक स्तर पर ले जाने वाली है। जो स्टूडेंट्स क्लासरूम कोचिंग से जुड़ने में असमर्थ रहते थे अब वे भी डिजिटज व तकनीक के माध्यम से एलन से जुड़कर अपना भविष्य बना सकेंगे।

नवगठित बोर्ड के चेयरमैन ब्रजेश माहेश्वरी ने कहा कि वर्तमान में देश-दुनिया में मौजूद एडटेक प्रोडक्ट्स स्टूडेंट्स की जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। स्टूडेंट्स की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। ऐसे में एलन का अनुभव और शिक्षा पद्धति और बोधि ट्री टीचिंग और टेक्नोलॉजी मिलकर स्टूडेंट्स के लिए नया समाधान उपलब्ध करवाएंगे। 2 टी-’टीचिंग’ और ’टेक्नोलॉजी’ न केवल तकनीकी रुप से सक्षम होंगे वरन स्टूडेंट्स के कॅरियर निर्माण में सहभागी बनेंगे।