कोटा। रीको एवं नगर निगम की ओर से रानपुर औद्योगिक क्षेत्र में नए फायर स्टेशन का लोकार्पण राजस्थान सरकार की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने किया । इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने राज्य सरकार की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री से कोटा के हॉस्टल व्यवसाय को भी उद्योग की श्रेणी में लिए जाने की मांग की।
उन्होंने उद्योग वाणिज्य मंत्री को कहा कि जिस तरह रीको द्वारा फ़ायर स्टेशन के लिए नगर निगम को संचालित करने के लिए अधिकृत किया जाता है। उसी तरह रीको औद्योगिक क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के लिए भी नगर निगम को अधिकृत किया जाए।
इस पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि उद्योग विभाग शीघ्र ही इस दिशा में कोई सकारात्मक कदम उठाएगा। हम चाहते हैं कि रीको ओद्योगिक क्षेत्र साफ-सुथरा व हरियाली युक्त बने। इसके लिए हम सभी प्रयासरत हैं और हम राजस्थान के सभी रीको के औद्योगिक क्षेत्रों में फायर स्टेशन का निर्माण करेंगे। ताकि किसी भी प्रकार की आगजनी होने पर दमकल वहां पर शीघ्रता से पहुंच जाए।
लोकार्पण समारोह में अतिथि के रूप में नगर निगम कोटा उत्तर की महापौर मन्जू मेहरा, कोटा दक्षिण के महापौर राजीव भारती, कोटा दक्षिण के उपमहापौर पवन मीणा, कोटा दक्षिण के आयुक्त, कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी, दी एसएसआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल वरिष्ठ उद्यमी शिव कुमार जैन मौजूद थे।