दमदार कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर से लैस Realme GT 2 फोन भारत में लॉन्च

0
352

नई दिल्ली। Realme ने भारत में अपने Realme GT 2 स्मार्टफोन के लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। GT 2 स्मार्टफोन में आपको बायो-बेस्ड पॉलीमर पेपर टेक मास्टर डिज़ाइन देखने को मिलेगा जिसे रियलमी डिज़ाइन स्टूडियो और जापानी डिज़ाइनर नाओटो फुकसावा ने साथ मिलकर तैयार किया है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 888 5G प्रोसेसर और 120Hz स्क्रीन जैसे स्पेसिफिकेशन के साथ आएगा।

स्पेसिफिकेशंस: रियलमी जीटी 2 में 120Hz सैमसंग AMOLED डिस्प्ले FHD+ रेजोल्यूशन और 1000Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ उतारा गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 888 SoC प्रोसेसर ऑफर किया है। इस स्मार्टफोन में हीटिंग की समस्या को कम रखने के लिए स्टेनलेस स्टील वेपर कूलिंग प्लस सिस्टम ऑफर किया गया है जिससे हार्डकोर गेमिंग के दौरान भी ये कूल रहता है।

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप: अगर बात करें कैमरे की तो स्मार्टफोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। डिवाइस में 65W सुपरडार्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।

कीमत और उपलब्धता: Realme GT 2 की कीमत बेस मॉडल के लिए 34,999 रुपये और टॉप एन्ड मॉडल की कीमत 38,999 रुपये है। इसकी बिक्री 28 अप्रैल से शुरू होगी। एचडीएफसी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और ईएमआई पर डिवाइस को खरीदते हुए यूजर्स 5,000 रुपये की फ्लैट छूट का लाभ उठा सकेंगे।

तीन कलर ऑप्शन में : स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इनमें पेपर व्हाइट, स्टील ब्लैक और पेपर ग्रीन कलर वेरिएंट शामिल हैं। यह दो स्टोरेज वैरिएंट- 8GB+128GB और 12GB+256GB में उपलब्ध होगा। डिवाइस की बिक्री 28 अप्रैल, दोपहर 12 बजे से Flipkart.com और realme.com पर शुरू होगी।

ये एक स्टाइलिश स्मार्टफोन है जिस सेल के दौरान यूजर्स तगड़े डिस्काउंट का लाभ ले पाएंगे। अगर आप बेहतरीन फोटोग्राफी के शौक़ीन हैं साथ ही आपको बजट का भी ध्यान रखना है तो ये स्मार्टफोन आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। डिजाइन के मामले में स्मार्टफोन का कोई भी जवाब नहीं है और कंपनी ने इसे तैयार करने में डिजाइन के साथ ही छोटी-छोटी बारीकियों का काफी ध्यान रखा है।