नई दिल्ली। पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुई iPhone 13 Series के कई प्राइस कट हो चुके हैं और अब एक बार फिर से कीमत में 2 हजार की कमी देखी गई है। अब तक इस मॉडल की कीमत 8 हजार रुपये कम हो गई है।
आईफोन 13 के 128GB की कीमत: Amazon और Flipkart पर आईफोन 13 का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 74,900 रुपये में मिल रहा है, याद दिला दें कि इस मॉडल को 79,900 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इस हिसाब से ये मॉडल 5000 रुपये सस्ता हो गया है।
लॉन्च प्राइस से 6 हजार सस्ता: इस आईफोन मॉडल को 89,900 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन अभी अमेजन और फ्लिपकार्ट पर ये मॉडल ग्राहकों के लिए 83,900 रुपये में मिल रहा है। यानी लॉन्च प्राइस से 6 हजार सस्ते में ये मॉडल बेचा जा रहा है।
कीमत: आईफोन 13 के इस वेरिएंट को 1,09,900 रुपये की कीमत के साथ उतारा गया था लेकिन अभी आप इस मॉडल को 1,04,900 रुपये में बेचा जा रहा है। इस हिसाब से देखा जाए तो लॉन्च प्राइस से ये मॉडल आपको 5 हजार रुपये सस्ते में मिल जाएगा।
एचडीएफसी ऑफर्स: एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के अलावा क्रेडिट-डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 5 हजार का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा ग्राहकों के लिए 17,484 रुपये की शुरुआती नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा है। फ्लिपकार्ट पर 16 हजार तक का एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा मिलेगा।
एमजोन ऑफर्स: एचडीएफसी बैंक क्रेडिट-डेबिट ईएमआई और क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर 5 हजार का इंस्टेंट डिस्काउंट है। इसके अलावा 12,500 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट का भी फायदा उठाया जा सकता है। साथ ही ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा है।
आईफोन 13 लॉन्च प्राइस से 6 हजार तक सस्ता हो गया और अगर बैंक कार्ड डिस्काउंट पर 5 हजार का फायदा भी उठा लेते हैं तो इस हिसाब से आप पूरे 11 हजार तक इस आईफोन मॉडल पर बचा सकते हैं।