नई दिल्ली। पोको F सीरीज के नए स्मार्टफोन Poco F4 GT इसी महीने की 26 तारीख को एंट्री करने वाला है। फोन के लॉन्च इवेंट को कंपनी अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के अलावा फेसबुक और ट्विटर पर भी लाइव स्ट्रीम करेगी। यह फोन सबसे पहले चीन में एंट्री करेगा।
गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार पोको के इस फोन का मॉडल नंबर 21121210G है। अफवाह यह भी है कि कंपनी इस फोन को रेडमी K50 गेमिंग के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च करेगी।
फीचर और स्पेसिफिकेशन: लीक रिपोर्ट्स के अनुसार फोन में कंपनी 6.67 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस हो सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट मिलने की संभावना है।
ट्रिपल कैमरा सेटअप : फोटोग्राफी के कंपनी इस फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकती है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
4700mAh की बैटरी: फोन को पावर देने के लिए कंपनी इस फोन में 4700mAh की बैटरी ऑफर कर सकती है। यह बैटरी 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन में ऐंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स दिया जा सकता है।