OnePlus 9RT 5G फोन पर 20,550 रुपये तक का डिस्काउंट, जानिए ऑफर्स

0
208

नई दिल्ली। सस्ते दाम और बेस्ट ऑफर्स के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन लेने का सपना वनप्लस ने पूरा कर दिया है। कंपनी अपने पॉप्युलर स्मार्टफोन OnePlus 9RT 5G (8जीबी+128जीबी) को बंपर डिस्काउंट के साथ ऑफर कर रही है।

अमेजन इंडिया पर यह फोन अभी 42,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है, लेकिन इसे आप 4 हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद 38,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 4 हजार रुपये की छूट के लिए आपको SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा।

फोन पर कंपनी 16,550 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ऐसे में अगर आपके पुराने फोन के बदले आपको पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है, तो वनप्लस 9RT 5G SBI कार्ड के साथ 20,550 रुपये सस्ते में आपका हो सकता है। वहीं, अगर आप HSBC या स्टैंडर्ड चार्टर्ड के क्रेडिट कार्ड के जरिए यह फोन खरीदते हैं, तो आपको 2 हजार रुपये तक की छूट मिल सकती है।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.62 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोससेर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट मिलेगा।

तीन कैमरे: फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।

4500mAh की बैटरी : इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4500mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड लेटेस्ट Oxygen OS पर काम करता है।