नई दिल्ली। स्मार्टफोन मेकर वीवो की सब्सडियरी iQOO भारत में अपने iQOO 9 स्मार्टफोन को नए अवतार में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसका फीनिक्स (ऑरेंज) एडिशन पेश किया है। IQOO के मुताबिक, खास बात है कि स्मार्टफोन का नया एडिशन रंग बदलने वाली टेक्नोलॉजी के साथ लाया गया है। फोन में पहले से ही पावरफुल फीचर्स दिए गए हैं। यह 6 मिनट में ही 50% चार्ज हो जाता है। फोन पहले से Legend (ग्रे कलर) और Alpha (ब्लैक कलर) जैसे दो कलर ऑप्शन में आता है।
कीमत: यह भी जानने वाली बात है कि कंपनी ने कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। यह दो वेरिएंट में आता है। फोन के बेस वेरिएंट (8GB + 128GB) की कीमत 42,990 रुपये और टॉप वेरिएंट (12GB + 256GB) की कीमत 46,990 रुपये है। बाकी कलर्स की तरह iQOO 9 का नया कलर एडिशन Amazon.in और iQOO ई-स्टोर पर अभी से खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है।
120W फ्लैश चार्ज फीचर: स्मार्टफोन में 4350mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W फ्लैशचार्ज तकनीक सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन 5 मिनट में 50 फीसदी और 18 मिनट में 100 फीसदी चार्ज हो जाता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर कैमरा में 48MP प्राइमरी कैमरा, 13MP वाइड-एंगल कैमरा, और 13MP प्रोफेशनल पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।
गेमिंग के लिए खास फोन: स्मार्टफोन में 6.56 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो FHD+ रिजोल्यूशन (2376×1080 पिक्सल्स) और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। गेमिंग के लिए इसमें अलग से कई सुविधाएं दी गई हैं। स्क्रीन के लेफ्ट और राइट साइड में अलग-अलग सेंसर दिए गए हैं जो आपको एक साथ दो अंगूठों का इस्तेमाल करने की सुविधा देते हैं। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, Qualcomm Snapdragon 888+ 5G प्रोसेसर और टाइप सी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स हैं.