निवेशकों की मुनाफा वसूली से सेंसेक्स 214 अंक फिसल कर 60,398 पर

0
173

मुंबई। मुंबई शेयर मार्केट का संवेदी सूचकांक निवेशकों की मुनाफा वसूली से लाल निशान पर खुला । सेंसेक्स 20 अंक या 0.03 फीसदी नीचे 605914 पर और निफ्टी पांच अंक या 0.03 फीसदी ऊपर 18058 के स्तर पर खुला। बाजार खुलने के तुरंत बाद निफ्टी में भी गिरावट आ गई। इस समय मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 213.83 अंक फिसल कर 60,397.91पर कारोबार कर रहा है।

लगभग 1795 शेयरों में तेजी आई है, 366 शेयरों में गिरावट आई है और 67 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। निफ्टी पर अडानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स और एमएंडएम प्रमुख लाभ में थे, जबकि एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट गिरावट के साथ खुले।

सोमवार को आई थी जोरदार तेजी
इससे पहले सप्ताह के पहले कारोबार दिन सोमवार को शेयर बाजार जबरदस्त बढ़त लेते हुए बंद हुआ था। हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत करने के बाद दोनों इंडेक्स अंत में तेजी के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 1335 की तेजी के साथ 60,612 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 383 अंकों की उछाल भरते हुए 18,053 के स्तर पर बंद हुआ था।