इस बार धनिया जाएगा 20 हजार के पार; कमॉडिटी एक्सपर्ट की राय, देखिए वीडियो

0
205

दिनेश माहेश्वरी
कोटा।
धनिया का सीजन चल रहा है। ट्रेडर्स और किसान का ध्यान इस समय भावों पर टिका हुआ है। हर कोई जानना चाहता है कि धनिया के भाव इस सीजन में कहां तक जा सकते हैं। हम सुनी-सुनाई बातों पर नहीं जाते।

प्रेक्टिकल बात करते हैं। पिछले दिनों दिनों खाद्य पदार्थ कन्वेसिंग एजेंट एसोसियेशन की मीटिंग हुई थी। उसमें धनिया की पैदावार, बुआई के आंकड़ों और भावों के पूर्वानुमान पर चर्चा हुई थी।

उसमें यही निष्कर्ष निकला कि साल दर साल धनिया का रकबा घट रहा है तो भाव इस बार 140 से 220 रुपये किलो तक जा सकते हैं। एसोसियेशन के अध्यक्ष कैलाश चंद दलाल ने इस बार ऊपर में धनिया के भाव 200 रुपये किलो यानी 20 हजार रुपये क्विंटल से ऊपर बिकने का अनुमान बताया है।(देखिए वीडियो)

हालांकि सीजन में फ़िलहाल नया धनिया 10 हजार से 14 हजार रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है। उनका मानना है कि इस महीने धनिया 15 हजार रुपये क्विंटल से ऊपर निकल जाएगा। अगले महीने 20 हजार रुपये क्विंटल का स्तर छू लेगा।

Disclaimer
हमारा चैनल भावों को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता। किसी भी नुकसान के लिए चैनल जिम्मेदार नहीं है। आप सौदे अपने विवेक से करें।