JEE MAIN 2022 परीक्षा सेशन 1 के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी

0
227

नई दिल्ली। JEE Main 2022 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE MAIN 2022 परीक्षा सेशन 1 के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 5 अप्रैल, 2022 तक बढ़ा दी गई है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे jeemain.nta.nic.in की आधिकारिक साइट के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

NTA ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा, “आवेदन फीस के भुगतान की आखिरी तारीख 5 अप्रैल, 2022 रात 11.50 बजे तक है। JEE MAIN 2022 सेशन 1 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने में छात्रों को होने वाली कठिनाइयों सहित विभिन्न कारणों से आवेदन तारीख बढ़ाने का निर्णय लिया गया था।

बता दें, NTA ने JEE MAIN 2022 सेशन-1 एग्जाम की तिथियों में बदलाव किया है। पहले JEE MAIN 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक होने वाली थी लेकिन अब यह 21, 24, 25, 29 अप्रैल और 1, 4 मई 2022 को आयोजित होंगी। इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) चार सत्रों की बजाया दो सत्रों में ही परीक्षा का आयोजन करेगी। पिछले साल, जेईई मेन चार सेशन- फरवरी, मार्च, अप्रैल और अगस्त-सितंबर में आयोजित किया गया था।

उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इन स्टेप को करें फॉलो

  • स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in. पर जाएं।
  • स्टेप 2- “JEE Main 2022 registration link” लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3- रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4- एक बार हो जाने के बाद अकाउंट में लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  • स्टेप 5- आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन फीस का भुगतान करें।
  • स्टेप 6- एक बार हो जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  • स्टेप 7-आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें।