लोकसभा स्पीकर बिरला आज से तीन दिन के कोटा प्रवास पर

0
216

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार से संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे अनेक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। लोकसभा कैंप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ओम बिरला दोपहर 01:00. बजे नई दिल्ली से केरल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से रवाना होकर शाम 06:00 बजे कोटा पहुंचेंगे।

वे शनिवार सुबह 9.30 बजे विज्ञान नगर स्थित झूलेलाल मंदिर में आयोजित के चेटीचंड महोत्सव में भाग लेंगे। दोपहर 3.30 बजे वह कैथुन-सांगोद मार्ग पर श्रीरामशांताय जैविक कृषि अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र के लोकार्पण समारोह में सम्मिलित होंगे। उसी शाम 6.00 बजे मुकुंदरा विहार स्थित हरे कृष्ण मंदिर के निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी करेंगे।

संसदीय क्षेत्र के प्रवास के तीसरे दिन रविवार को स्पीकर बिरला शाम 5 बजे टेगोर नगर स्थित जाटव समाज के छात्रावास में जाटव महासभा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी तथा रात 8.30 बजे कोटा में पारीक समाज की नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। उसी रात वे रेल मार्ग से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।