Poco X4 Pro 5G फोन भारत में कल होगा लॉन्च, जानिए कीमत

0
192

नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी पोको 28 मार्च को एक नया स्मार्टफोन Poco X4 Pro 5G लॉन्च करने जा रही है। कंपनी पोको X4 प्रो को वैश्विक बाजारों में लॉन्च करने के बाद भारत में ला रही है। फोन को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट के जरिए लॉन्च किया जाएगा। फोन के भारतीय वेरिएंट में 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है जबकि ग्लोबल मॉडल को 108MP लेंस के साथ लॉन्च किया गया था। पोको ने पिछले महीने एम-सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन M4 Pro 5G और M4 Pro लॉन्च किए थे।

फोन के स्पेसिफिकेशन
नए Poco X4 Pro 5G स्मार्टफफोन में 64MP मेन सेंसर मिलेगा, जिसे 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। X4 Pro 5G में 16MP का सेल्फी लेंस इस्तेमाल होगा। फ्लिपकार्ट पर Poco X4 Pro 5G माइक्रोसाइट पहले से ही लाइव है।

इसमें कहा गया है कि Poco X4 Pro 5G में 6.67 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले होगा जिसमें 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस होगी। यह 120Hz पैनल होने वाला है। पावर के लिए, फोन बॉक्स के अंदर 67W फास्ट चार्जर के साथ 5000mAh की बैटरी पैक करेगा।

कंपनी ने स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया है और इसके 6GB रैम के साथ जोड़े जाने की संभावना है। फोन में एक्सपेंडेबल स्टोरेज का विकल्प भी होगा। Poco X4 Pro 5G को एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड MIUI 13 स्कीन के साथ आ सकता है। फोन में 11GB तक की वर्चुअल रैम भी मिलती है।

कीमत: Poco X4 Pro 5G मिड-सेगमेंट में होगा और संभवत: 6GB/12GB मॉडल की कीमत 16,999 रुपये के आसपास होगी।