Triumph Tiger 660 बाइक 29 मार्च को होगी भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

0
161

नई दिल्ली। ट्रायम्फ मोटरसाइकिल (Triumph Motorcycles) भारतीय बाजार में अपनी Triumph Tiger 660 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी इसे 29 मार्च 2022 को लॉन्च करेगी। कंपनी की तरफ से मीडिया इनवाइट भी जारी कर दी गई है। दरअसल, पिछले कुछ समय से यह कयास लगाया जा रहा था कि कंपनी अपनी इस प्रीमियम मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च कर सकती है।

सोशल मीडिया और ऑनलाइन इंटरनेट पर इसके फीचर्स को लेकर कई दावे भी किए जा रहे थे। ऐसे में कंपनी ने सारे सस्पेंस को खत्म करते हुए इसके लॉन्च की तारीखों का ऐलान कर लिया है। हालांकि, इस बाइक की कीमत क्या होगी इसको लेकर अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। इसके अलावा इसके स्पेसिफिकेशन्स पर से पर्दा 29 मार्च को ही हटेगा।