द कश्मीर फाइल्स ने वर्ल्ड वाईड 200 करोड़ से ज्यादा कमाए, अब 300 करोड़ के क्लब में

0
268

मुंबई। ‘द कश्मीर फाइल्स’ 300 करोड़ के क्लब में प्रवेश ले लेती है, तो यह पहली फिल्म बन जाएगी, जिसे 100 करोड़ रुपये से कम के बजट में बनाया गया है। अभी तक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ने वर्ल्ड वाईड 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

अभी तक 300 करोड़ रुपये के क्लब में केवल 8 फिल्में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली – 2’ है, जिसे 250 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। वहीं आखिरी फिल्म सलमान खान की सुल्तान है, जिसने 35 दिनों में 300.45 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

300 करोड़ के क्लब में पहुँचने वाली फिल्में

रैंकफिल्म का नामरिलीज की तारीखलाइफटाइम (करोड़)300 करोड़ तक पहुंचने में लगे दिन
1बाहुबली 228 अप्रैल, 2017510.9911
2दंगल23 दिसंबर, 2016387.3813
3संजू29 जून, 2018342.5316
4पीके19 दिसंबर, 2014340.817
5टाइगर जिंदा है22 दिसंबर, 2017339.1616
6बजरंगी भाईजान17 जुलाई, 2015320.3420
7युद्ध02 अक्टूबर, 2019317.9119
8सुल्तान06 जुलाई, 2016300.4535

द कश्मीर फाइल्स की अब तक की कमाई
‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बारहवें दिन यानी अपने दूसरे मंगलवार को 10 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ने कुल 189.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। वहीं वर्ल्ड वाईड कलेक्शन की बात करें तो ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने मात्र दस दिनों के अंदर 227.29 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

द कश्मीर फाइल्स का डे-वाइज कलेक्शन

दिननेट कलेक्शनबदलाव (+/-)
दिन 1₹ 3.55 करोड़
दिन 2₹ 8.5 करोड़139.44%
दिन 3₹ 15.1 करोड़77.65%
दिन 4₹ 15.05 करोड़-0.33%
दिन 5₹ 18 करोड़19.60%
दिन 6₹ 19.05 करोड़5.83%
दिन 7₹ 18.05 करोड़-5.25%
सप्ताह 1₹ 97.3 करोड़
दिन 8₹ 19.15 करोड़6.09%
दिन 9₹ 24.8 करोड़29.50%
दिन 10₹ 26.20 करोड़5.65%
दिन 11₹ 12.40 करोड़-52.67%
दिन 12₹ 10.00 करोड़
कुल₹ 189.85 करोड़