सुजुकी मोटर भारत में ई-वाहनों के निर्माण के लिए 1.26 अरब डॉलर का निवेश करेगी

0
155
OXFORD, UK - January 03, 2020. Suzuki cars on a showroom forecourt outside a dealership in Oxfordshire, UK

तोक्यो/नयी दिल्ली। जापान की वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों और बैटरियों के निर्माण के लिए 1.26 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश की योजना बनाई है। एक खबर में यह जानकारी दी गई है।

दैनिक समाचार पत्र ‘निक्केई’ की खबर में कहा गया है कि गुजरात में सुजुकी की ऑटोमोबाइल विनिर्माण इकाई के पास बैटरी संयंत्र स्थापित करने का प्रस्ताव है और नए संयंत्र पर कुल लगभग 150 बिलियन येन (1.26 अरब अमेरिकी डॉलर) के निवेश का अनुमान है। इसके अलावा भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को भी बढ़ावा दिया जाएगा।