नई दिल्ली। वनप्लस 10 प्रो (OnePlus 10 Pro) मार्च के अंत तक भारत और अन्य वैश्विक बाजारों में लॉन्च होगा । अब, वनप्लस इंडिया ने वनप्लस 10 प्रो के लिए अपना पहला आधिकारिक टीज़र जारी कर दिया है। जिससे पता चलता है कि फोन जल्द भारत में एंट्री मारने वाला है। टीज़र में एक डिवाइस की फोटो है जो कंपनी के पहले स्मार्टफोन वनप्लस वन के समान दिखती है।
इसके अलावा, टीज़र में लिखा है कि “Somethng ful is coming” जो बताता है की ये टीज़र OnePlus 10 Pro के लॉन्च को दर्शाता है। डिवाइस को पहले भारत में 22 से 24 मार्च के बीच लॉन्च करने के लिए इत्तला दी गई थी। यह चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है, इसलिए इसके सभी स्पेक्स और फीचर्स सामने आ गया हैं।
OnePlus 10 Pro के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले और रैम: OnePlus 10 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच 2K AMOLED LTPO 2.0 पैनल होगा। हुड के तहत, डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 एसओसी है जिसे 12 जीबी एलपीडीडीआर 5 रैम और 256 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
कैमरा: फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें एक 48MP प्राथमिक सेंसर, एक 50MP सेंसर और एक 8MP सेंसर। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का फ्रंट लेंस है।
बैटरी और कनेक्टिविटी: OnePlus 10 Pro में 5,000mAh की बैटरी है जो 80W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग, 50W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में NFC, ब्लूटूथ 5.2, VoLTE और VoWiFi और 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।