Africa Twin Adventure Sports bike भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
266

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक (Africa Twin Adventure Sports bike) के अपडेटेड वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अफ्रीका ट्विन को भारतीय बाजार में 16.01 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) कीमत पर उतारा है।

लंबी दूरी की एडवेंचर टूरिंग के लिए नई अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स ES मॉडल में इलेक्ट्रोनिक सस्पेंशन, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, बड़ा फ्यूल टैंक, हीटेड ग्रिप्स, ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह मैनुअल ट्रांसमिशन या डीसीटी के साथ उपलब्ध हैं। इसके अलावा इसमें एंड्रॉइड ऑटो, नए कलर ऑप्शन जैसे डार्कनेस ब्लैक मैटेलिक, पर्ल ग्लेयर व्हाइट ट्राइकलर मिलते है।

इंजन, कीमत: अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक 1082.96 सीसी पावरट्रेन के साथ आती है। इसमें दो-चैनल ABS, HSTC (होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल) और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है। 2022 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक के मैनुअल ट्रांसमिशन वर्जन की कीमत 16.01 लाख है, जबकि डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) ट्रिम की कीमत 17.55 लाख रुपए है।

बुकिंग: कंपनी ने अपने विंग टॉपलाइन शोरूम में मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने एक बयान में कहा कि नई मोटरसाइकिल सीकेडी रूट (पूरी तरह से नॉकडाउन) के जरिए भारतीय बाजार में आएगी।