सेंसेक्स 778 अंक लुढ़क कर 55468 पर बंद, निवेशकों को 86742 करोड़ रुपये की चपत

0
143

मुंबई। शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली से बुधवार को भी भारी गिरावट का रूख बना रहा । रूस और यूक्रेन के बीच गहराते संकट के कारण बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट से निवेशकों को 86,742 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 778 अंक (1.38%) लुढ़क कर 55,468 जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 188 अंक (1.12%) टूटकर 16,605 पर बंद हुआ। बैंकिंग शेयर्स की जमकर पिटाई हुई है। मारुति का स्टॉक 5.9% नीचे और टाटा स्टील का शेयर 5.6% ऊपर रहा।

लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप जो सोमवार को 252.36 लाख करोड़ रुपए था, आज 251.75 लाख करोड़ रुपए है। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर गिरावट में और 8 बढ़त के साथ बंद हुए। गिरने वालों में ICICI बैंक का शेयर 3.43% टूटा है जबकि HDFC बैंक 3.3% गिरा है।

SBI का शेयर 1.7% नीचे रहा। ज्यादा गिरने वालों में एशियन पेंट्स, डॉ. रेड्‌डी, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक बैंक रहे। इनमे 2से 5% की गिरावट रही। इसके अलावा इंफोसिस, एयरटेल टेक महिंद्रा हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फिनसर्व भी गिरकर बंद हुए।

टाइटन NTPC, HCL, ITC, TCS और विप्रो भी नीचे रहे। बढ़ने वाले स्टॉक में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड और बजाज फिनसर्व रहे।

सेंसेक्स के 315 शेयर अपर और 222 लोअर सर्किट में हैं। इसका मतलब इनकी कीमतों में एक दिन में एक तय सीमा से ज्यादा की बढ़त या गिरावट नहीं हो सकती है। इसके 73 स्टॉक एक साल के ऊपरी और 34 निचले स्तर पर हैं। कुल लिस्टेड कंपनियों में से 1,703 के स्टॉक बढ़त में और 1,643 के नीचे कारोबार कर रहे हैं।

उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 188 अंक नीचे 16,605 पर बंद हुआ है। यह 16,593 पर खुला था और 16,478 का निचला तथा 16,678 का ऊपरी स्तर बनाया था। इसका नेक्स्ट 50 इंडेक्स बढ़त में जबकि मिडकैप, फाइनेंशियल और बैंकिंग गिरावट में हैं।

निफ्टी के 50 में से 16 स्टॉक तेजी में और 34 नीचे हैं। बढ़ने वालों में प्रमुख रूप से कोल इंडिया, हिंडालको, टाटा स्टील, एसबीआई लाइफ और एचडीएफसी लाइफ रहे। गिरने वालों में बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, डॉ. रेड्‌डी और मारुति हैं। इससे पहले सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 388 पॉइंट्स बढ़कर 56,247 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 135 अंक तेजी के साथ 16,793 पर बंद हुआ।