कौशल महोत्सव: L&T, डिक्सन, Paytm, एसबीआई कार्ड, मुथूट में जॉब का मौका

0
347

होंडा, मिंडा, ब्लू स्टार, सेरा, अपोलो हाॅस्पिटल्स, एस्काॅट्र्स जैसी कंपनियों में अप्रेंटिसशिप

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर आयोजित किए जा रहे कौशल महोत्सव में देश की नामी कंपनियां रोजगार और अप्रेंटिसशिप कार्यक्रम लेकर आ रही हैं। इस आयोजन के दौरान इंटरव्यू में अपने ज्ञान, कौशल और प्रतिभा प्रदर्शित कर अपने सुनहरे भविष्य की राह तैयार कर सकते हैं।

दशहरा मैदान में 4 और 5 मार्च को होने जा रहे आयोजन में 57 राष्ट्रीय और मल्टीनेशनल कंपनियां जाॅब ऑफर्स लेकर आ रही हैं। इनमें एलएंडटी फाइनेंशियल, डिक्सन टेक्नोलाॅजी, एजाइल एयरपोर्ट सर्विसेज, पेटीएम, मुथूट, रैपिडो, एसबीआई काड्र्स, स्वीगी, सोडेक्सो, बारबेक्यू नेशन, एआईसेक्ट, ईएसएएफ स्माल फाइनेंस बैंक, कोरोमंडल जैसी कई कंपनियां शामिल हैं।

इसी प्रकार अप्रेंटिसशिप ऑफर्स लेकर आ रही प्रमुख कंपनियों में जय भारत मारूती, होंडा टू-व्हीलर, ब्लू स्टार, अपोलो टायर्स, सेरा सैनेटरीवेयर, अपोलो हाॅस्पिटल्स, मेक्स हेल्थ केयर, ऐजिस, एस्कोट्र्स, आईटीडीसी, मिंडा, एलएंडटी कंस्ट्रक्शन, श्रीराम रेयंस, श्रीराम फर्टीलाइजर्स, चम्बल फर्टीलाइजर्स, डीबी काॅर्प सहित 100 से अधिक कंपनियां शामिल हैं।

रोजगार मेले में स्नातक कर चुके युवाओं के अलावा आईटीआई, पाॅलीटेक्निक और नर्सिंग डिप्लोमा कर चुके अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। जबकि अप्रेंटिसशिप के लिए 10वीं या अधिक शिक्षा प्राप्त कर चुके अभ्यर्थी पात्र होंगे। आयोजन में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं।