आने वाला है Fedfina का आईपीओ, मुनाफा कमाने का है बढ़िया मौका

0
165

नई दिल्ली। IPO News: एक और कंपनी ने अपना आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। फेडरल बैंक (Federal Bank) की सब्सिडियरी कंपनी फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लि. (Fedfina) ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के दस्तावेज जमा कराए हैं। फेडरल बैंक ने रविवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि फेडफिना ने 19 फरवरी को सेबी के पास दस्तावेज (DRHP) जमा कराए हैं।

फेडफिना द्वारा सेबी को भेजे आईपीओ आवेदन के अनुसार, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज इस आईपीओ से 900 करोड़ रुपये की राशि जुटाना चाहती है। इस आईपीओ में कंपनी के प्रमोटर्स और निवेशकों द्वारा 45,714,286 इक्विटी शेयरों ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बिक्री के लिए रखा जाएगा। कंपनी द्वारा सेबी को भेजे दस्तावेज के अनुसार फेडफिना की मूल कंपनी फेडरल बैंक लिमिटेड 1.65 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखेगा और कंपनी में निवेशक ट्रू नॉर्थ फंड VI एलएलपी 2.92 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखेगा।

फेडरल बैंक ने कहा, ‘फेडफिना के आईपीओ के तहत 900 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। आईपीओ में बैक 1,64,97,973 इक्विटी शेयरों तथा ट्रू नॉर्थ फंड VI एलएलपी 2,92,16,313 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश लाएगा।’

ये देखेंगे आईपीओ का प्रबंधन
फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने अपने आईपीओ के प्रबंधन का जिम्मा आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, इक्विरस कैपिटल प्राइवेट, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल को दिया है।

क्या करती है कंपनी
फेडफिना वित्तीय क्षेत्र से जुड़ी कंपनी है। यह एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है। देशभर में फेडफिना की 435 से अधिक शाखाएं हैं। यह कंपनी ग्राहकों से गोल्ड लोन, होम लोन, संपत्ति पर लोन और बिजनेस लोन की पेशकश करती है। कंपनी को साल 2010 में नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी का लाइसेंस मिला था। कंपनी ने साल 2018 में घरेलू निजी इक्विटी फंड ट्रू नॉर्थ में करीब 400 करोड़ रुपये में 26 फीसद हिस्सेदारी खरीदी थी। वित्त वर्ष 2020-21 में फेडफिना ने 697.72 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया था और उसका शुद्ध लाभ 61.68 करोड़ रुपये रहा था। 31 मार्च, 2021 तक कंपनी का नेटवर्थ 834.73 करोड़ रुपये रहा था। आईपीओ के बाद भी फेडफिना फेडरल बैंक की सब्सिडियरी बनी रहेगी।