सेंसेक्स 414 अंक उछल कर 56,820 पर; IT शेयर्स में अच्छी तेजी, मार्केट कैप 257 लाख करोड़

0
174

मुंबई। शेयर बाजार आज हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को तेजी के साथ खुले । बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 414 अंक बढ़कर 56,820 पर कारोबार कर रहा है। IT शेयर्स में अच्छी खासी बढ़त है।

सेंसेक्स आज 326 पॉइंट्स ऊपर 56,731 पर खुला था। पहले घंटे में इसने 56,920 का ऊपरी और 56,628 का निचला स्तर बनाया। इसके 30 शेयर्स में से 3 गिरावट में और 27 बढ़त में हैं। गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में ICICI बैंक, डॉ. रेड्‌डी और पावरग्रिड हैं।

सेंसेक्स के बढ़ने वाले स्टॉक में बजाज फिनसर्व, विप्रो, एयरटेल, टेक महिंद्रा, TCS, इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो और HCL टेक 1-1% से ज्यादा ऊपर हैं। इसी तरह से बजाज फाइनेंस, SBI, टाइटन, HDFC, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, टाटा स्टील और ITC में एक पर्सेंट तक की बढ़त है।

HDFC बैंक, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट के भी शेयर बढ़त में हैँ। सेंसेक्स के 261 शेयर्स लोअर और 115 अपर सर्किट में हैँ। इसका मतलब एक दिन में इनकी कीमतों में एक तय सीमा से ज्यादा की न तो गिरावट हो सकती है और न बढ़त हो सकती है। सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों में से 1,720 शेयर्स बढ़त में हैं और 758 गिरावट में हैं।

मार्केट कैप 257 लाख करोड़
आज लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 257.64 लाख करोड़ रुपए है जो कल 255.11 लाख करोड़ रुपए था। यानी इसमें करीबन 2 लाख करोड़ रुपए की बढत है। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 106 पॉइंट्स ऊपर 16,960 पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी 16,933 पर खुला था और 16,896 का निचला तथा 16,998 का ऊपरी स्तर बनाया। इसके नेक्स्ट 50, मिडकैप, बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडेक्स तेजी में हैं। निफ्टी के 50 स्टॉक में से 43 बढ़त में और 7 गिरावट में कारोबार कर रहे हैं।

सिप्ला और आयशर मोटर्स नीचे
गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में सिप्ला, आयशर मोटर्स, भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और ICICI बैंक हैं। बढ़ने वालों में विप्रो, टेक महिंद्रा, टाइटन और बजाज फिनसर्व हैं। इससे पहले कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1,747 पॉइंट्स (3%) टूटकर 56,405 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 531 अंक (3.06%) गिर कर 16,842 पर बंद हुआ। सोमवार को मार्केट कैप में 8.29 लाख करोड़ रुपए की कमी आई थी।