गीला नया धनिया रामगंजमंडी में ऊपर में 9500 रुपये बिका

0
433

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में सोमवार को धनिया की आवक 5500 बोरी की रही। लिवाली निकलने से धनिया 200 से 300 रुपये उछल गया । गीला नया धनिया की आवक 350 बोरी की रही और भाव 300 से 400 रुपये प्रति क्विंटल ऊंचे बोले गए ।

कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार 200 से 300 रुपये की तेजी के साथ खुले थे व पूरी नीलामी के दौरान तेजी पर ही बने रहे। नीलामी के अंत में तेजी के साथ ही बंद हुए। हल्के चालू व पुराने मालो में 200 रुपये की तेजी रही। मीडियम क्वालिटी के ईगल मालो में 300 रुपये की तेजी रही।

बेस्ट ईगल व स्कूटर+ मालो में क्वालिटी अनुसार 200 से 250 रु की तेजी बनी रही। मुख्यतः 8400 से 9200 रुपये के बीच में बिकने वाले मालो में अधिक दिखाई दी। कम घट के माल नीचे में 8600 से ऊपर में 9300 रुपये तक बिके। सूखे टाइप के माल 9500 से 10000 रुपये तक बिके। धनिया की विभिन्न किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

धनिया बादामी 8300 से 8650 रुपये, धनिया ईगल 8600 से 9050 रुपये, धनिया स्कूटर 9100 से 9500 रुपये, धनिया रंगदार कोल्ड क्वालिटी 9300 से 10800 रुपये प्रति क्विंटल। नया गीला धनिया 6900 से 9500 रुपये प्रति क्विंटल।